सार
बिहार (Bihar) के नालंदा में बदमाशों ने एक जदयू नेता (JUD Leader Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला एकंगरसराय थाना इलाके के बेलदरियापर गांव के पास का है। पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने बाइक पर जा रहे जदयू नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जदयू नेता के सीने में चार गोलियां निकली हैं। घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया।
नालंदा। बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में बदमाशों ने जदयू नेता (JDU Leader) पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बदमाश भाग निकले। घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बेलदरियापर गांव की है। बदमाश पहले से घात लगाए बैठ थे। जैसे ही बाइक सवार जदयू नेता वहां से निकले तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मरने वाले की पहचान फगुनीपुर गांव निवासी राजेश कुमार चट्टू महतो के रूप में की गई। राजेश ठेकेदारी का काम करते थे।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी और हंगामा किया। ये लोग बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। जानकारी मिलते ही मौके पर हिलसा डीएसपी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। बदमाशों ने राजेश को चार गोलियां मारी हैं। परिजन की मानें तो गांव का ही एक दबंग आम रास्ते को बंद करने के लिए बाउंड्री बनाने की कोशिश कर रहा था। जिस पर गांव वालों के साथ राजेश ने भी विरोध किया था। परिजन थाने पर मिलीभगत से हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं।
घटना के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा और प्रदर्शन
घटना से आक्रोशित लोगों ने बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की और सड़क जाम कर दी। हिलसा डीएसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जदयू नेता पहुंचे
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जदयू नेता और समर्थक एकंगरसराय अस्पताल पहुंचे। सभी ने घटना की निंदा की और प्रशासन से दोषी लोगों को चिह्नित करके अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना की वजह स्पष्ट नहीं है। परिजन से पूछताछ के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
नवंबर में भी मर्डर हुआ था
इससे पहले 19 नवंबर को चुनावी रंजिश में एक घटना हुई थी। मामला सिलाव थाना इलाके के केसरीबिगहा गांव का था। यहां जदयू के पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद बदमाश भाग निकले।