सार
बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार्स रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR)लीड रोल में हैं। इनके अलावा बॉलीवुड से अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी काम कर रहे हैं।
मुंबई। बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बढ़ते कोरोना केसेस की वजह से मेकर्स ने फिलहाल इसे टाल दिया है। फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार्स रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR)लीड रोल में हैं। इनके अलावा बॉलीवुड से अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी काम कर रहे हैं। अजय देवगन और आलिया भट्ट का फिल्म में ज्यादा रोल नहीं है, लेकिन बावजूद इसके दोनों ने ही मेकर्स से मोटी रकम वसूल की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रो के हवाले से बताया है कि फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) को जहां 35 करोड़ रुपए दिए गए हैं, वहीं आलिया भट्ट ने अपने छोटे से रोल के लिए 9 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। फिल्म में आलिया भट्ट का सीन 20 मिनट से भी कम है, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इसके लिए मोटी रकम वसूली है। वहीं अजय देवगन ने इस फिल्म की शूटिंग महज 7 दिन में कम्प्लीट की थी। इसके लिए अजय देवगन ने बतौर फीस 35 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। कहा जा रहा है कि साउथ स्टार्स से भरी इस फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) और अजय देवगन को इसलिए जगह दी गई क्योंकि दोनों की ही नॉर्थ इंडिया में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
स्पेशल इफेक्ट में हर दिन खर्च हुए 75 लाख :
कुछ दिनों पहले डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कई अहम बातें बताई थीं। उनके मुताबिक, RRR में स्पेशल इफेक्ट्स वाले सीन्स को फिल्माने में हर दिन करीब 75 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि वो सीन इंटरवल से पहले का था, जो 65 दिनों तक फिल्माया गया था। इस सीन में रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर थे। बता दें कि 75 लाख रुपए के हिसाब से 65 दिनों तक इस सीन को फिल्माने में करीब 48 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपए है, जबकि इसके प्रमोशन में करीब 15-20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
इन पर बेस्ड है मूवी RRR :
'आरआरआर' (RRR) दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के की कहानी पर बेस्ड मूवी है। इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी। यह फिल्म इमोशनल होने के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा का कम्प्लीट पैकेज है। बता दें कि मेकर्स ट्रेलर के पहले ही फिल्म के दो गाने रिलीज कर चुके हैं। 'जनानी' गाना देशभक्ति से लबरेज है, जबकि दूसरा गाना 'नाचो नाचो' में क्रांतिकारी, अल्लूरी सीताराम राजू और हैदराबाद के कोमाराम के बीच रिश्ते की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें :
Sakshi Tanwar Birthday: साक्षी तंवर ने राम कपूर संग पार कीं रोमांस की सारी हदें, इस सीन ने बटोरी सुर्खियां
Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत
Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात