सार

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है। पिछले 8 दिनों में फिल्म 39.59 करोड़ रुपए ही कमा पाई। यह आंकड़ा उनकी फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की 8 दिन की कमाई से भी काफी कम है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल है। बात इस साल की करें तो बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, बस 2-3 फिल्में ही लाज बचाने में सफल रही। अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की बात करें तो यह साल उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) उनकी इस साल की तीसरा फ्लॉप फिल्म हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म के 8 दिन की कमाई सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रक्षा बंधन अक्षय की फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) के 8 दिन की कमाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। रक्षा बंधन ने जहां 8 दिन में 39.59 करोड़ रुपए कमाए है, वहीं, सम्राट पृथ्वीराज ने 56.6 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि रक्षा बंधन की शुरुआत तो ठीकठाक रही थी लेकिन वक्त साथ-साथ फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। 


70 करोड़ के बजट में बनी है रक्षा बंधन
डायरेक्टर आनंद राय की फिल्म रक्षा बंधन को करीब 70 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया। अक्षय कुमार ने अपनी चारों ऑन स्क्रीन बहनों के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया। मुंबई के साथ ही अलग-अलग शहरों में जाकर भी फिल्म को प्रमोट किया गया, लेकिन सारी की सारी मेहनत धरी की धरी रह गई जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं हुई। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार गिरता ही चला गया। दूसरे दिन फिल्म 6.40 करोड़ रुपए कमाए। फिर तीसरे और चौथे दिन 6.51 और 7.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस ने पांचवें दिन 6.31 करोड़, छठवें दिन 4 करोड़ रही है और सातवें दिन 1.81 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, आठवें दिन फिल्म केवल 1.20 करोड़ रुपए की कमा पाई। वहीं, बात फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की करें तो इसने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का वीकेंड का फायदा मिला था और शनिवार-रविवार फिल्म ने 12.50 और 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा गिरता गया और फिल्म ने 8 दिन में 56.6 करोड़ रुपए कमाए थे।


इन वजहों से फेल हुई रक्षा बंधन
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट किया गया, जिससे फिल्म को नुकसान हुआ। वहीं, इसके नुकसान का सबसे बड़ा कारण आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना। न लाल सिंह चड्ढा चली और रक्षा बंधन भी डूब गई। अब तो हालात यह है कि अक्षय की फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हो रहे है और कई शहरों में तो फिल्म के शोज को भी कैंसिल करना पड़ रहा है।


- बात अक्षय कुमार के अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनकी झोली में इस वक्त ढेरों फिल्में है। उनकी अपकमिंग फिल्में है ओह माय गॉड, डबल एक्सएल, मिशन सिंड्रैला, राम सेतु, कैप्सूल गिल, राउडी राठौर, सेल्फी, गोरखा, बड़े मियां छोटे मियां आदि शामिल हैं। 

 

ये भी पढ़ें
8 दिन में जितनी कमाई लाल सिंह चड्ढा ने की, उतनी अकेले आमिर खान ने वसूली फीस, इन्हें मिले इतने

वो एक्टर जिसने 17 बार 'कृष्ण' बन रचा इतिहास, लोग असल में मानने लगे थे भगवान, करते थे पूजा

लाख समझाया नहीं मानें, फिर इस कारण TV के कृष्ण को टेकने पड़े घुटने, बाद में जो हुआ नहीं कर पाए यकीन 

Laal Singh Chaddha पर भारी पड़ा बायकॉट का फंडा, वरना आमिर खान की ये 4 फिल्में विवाद के बाद भी रही हिट

15 दिन में बैक-टू-बैक इतनी फिल्मों का हुआ बायकॉट, जानें अब क्यों निशाने पर आई सलमान-शाहरुख की मूवी

29 साल पहले TV की इस राधा को पूजते थे लोग, श्रीकृष्ण की इस एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख हैरान सभी