सार

'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की मोस्ट अवैटेड फंतासी ट्रायोलॉजी है, जिसकी दो फिल्मों के निर्माण की और योजना है। फिल्म के पहले पार्ट को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmastra Part One : Shiva) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लोग फिल्म देखने जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी साझा कर रहे हैं। अगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैन्स को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स लगभग 410 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म को बहुत बड़ी डिजास्टर बता रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग भी सतत रूप से की जा रही है। यहां तक कि कई लोग तो बॉलीवुड का ही पूरी तरह बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं सोशल मीडया पर आ रहे फिल्म के रिव्यूज पर...

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म को महज 2 स्टार दिए हैं और इसे निराशाजनक बताया है। उनके मुताबिक़, ब्रह्मास्त्र ने किंग साइज निराशा दी है। उनके मुताबिक़, फिल्म के वीएफएक्स काफी हाई है, लेकिन कंटेंट के मामले में यह मात खा गई।  वे लिखते हैं कि यह बॉक्स ऑफिस के लिए गेम चेंजर हो सकती थी। लेकिन मौका हाथ से निकल गया।

एक यूजर ने लिखा, "देख रहा है विनोद कैसे बकवास कैमियो है शाहरुख़ खान का। इसीलिए तो कह रहे हैं अवॉयड मूवी, सेव मनी। एक शब्द में रिव्यू- दयनीय (1)। कारण- 1. वीएफएक्स बेहतर नहीं। 2. मौनी रॉय का परफॉर्मेंस। 3. कोई एनर्जेटिक गाने नहीं।"

एक यूजर ने दुबई बेस्ड फिल्म क्रिटिक उमेर संधू का रिव्यू साझा किया है और लिखा है, "ब्रह्मास्त्र का पहला रिव्यू दुबई में सेंसर बोर्ड सदस्य उमेर संधू से।  वे कहते हैं- यह टॉर्चर है।

एक यूजर का ट्वीट है, "तो बड़े पीआर हाइप भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर 'ब्रह्मास्त्र' को नहीं बचा सके। फेक एडवांस बुकिंग, फ्रॉड बुकिंग, पेड रिव्यूज और लो आईक्यू वाले लोग जो पीआर ड्रामा के लिए गिर रहे हैं, वे वीकेंड के बड़े आंकड़े डाल सकते हैं. लेकिन यह लंबी नहीं टिकेगी।"

एक यूजर ने लिखा है, "रियल ब्रह्मास्त्र रिव्यू। कोई कहानी नहीं। वीएफएक्स कूल नहीं। आलिया को खुद भी अपने किरदार का नाम याद नहीं। स्लो। करन जौहर, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर ने 11 साल डिजास्टर ब्रह्मास्त्र को बनाने में लगा दिए।"

एक यूजर ने लिखा है, "एक शब्द में रिव्यू : मेस। ब्रह्मास्त्र : 1.5/5। ओपनिंग सीन से ही दर्शकों से जुड़ाव की कमी। 30 मिनट की कहानी को खींचकर 2.5 घंटे की बनाया गया। बेहद निराशाजनक।"

बता दें कि करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' का एलान 2014 में हुआ था और 2018 में यह फ्लोर पर आ गई थी। 9 सितम्बर को इस फिल्म को 3D, IMAX 3D और 4 DX 3D फॉर्मेट में  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज की गई है।

और पढ़ें...

सोनाली फोगाट को मौत से पहले जिस रेस्टोरेंट में दिया गया था ड्रग्स, अब उस पर चल रहा सरकार का बुलडोजर

अक्षय कुमार पहली फिल्म के मुकाबले अब लेते हैं 2.7 लाख गुना रुपए, जानिए कैसे बढ़ती गई उनकी फीस

आलिया भट्ट का नाम सुनते ही ऐश्वर्या राय ने कहा कुछ ऐसा कि लोग बोले- उसे बर्बाद कर दिया

जेल से बाहर आते ही KRK ने अपने नाम के आगे से क्यों हटाया खान, बेटे ने लगाई मदद की गुहार!