सार

30 सितम्बर को 'कांतारा' का अकेला कन्नड़ वर्जन रिलीज हुआ था। इसका हिंदी वर्जन 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आया और तब से लगातार इसका कलेक्शन सबको हैरान कर रहा है। फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जहां हिंदी फ़िल्में रिलीज होते ही दम तोड़ रही हैं, वहीं साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी वर्जन कमाल का कलेक्शन कर रहे हैं। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) स्टारर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और हिंदी बेल्ट में अब तक तकरीबन 57.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की कमाई की रफ़्तार देखकर ट्रेड एक्सपर्ट भी हैरान हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि यह अकेले हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा छू सकती है।

चौथे शनिवार को कमाए 4.15 करोड़ रुपए

रविवार को ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने सोशल मीडिया पर फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन की जानकारी दी और बताया कि 'कांतारा' में पूरी कुव्वत है कि यह हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, "कांतारा का हिंदी वर्जन रेस में अकेले घोड़े की तरह है। चौथे शनिवार के बिजनेस ने साफ संकेत दिया है कि इसमें 75 करोड़ रुपए और शायद 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने का स्टेमिना है। फिल्म ने चौथे सप्ताह में शुक्रवार को 2.10 करोड़, शनिवार को 4.15 करोड़ रुपए कमाए। भारत में हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 57.90 करोड़ रुपए हो गया है।"

हिंदी बेल्ट में ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन

दिनकलेक्शन
पहला दिन1.27 करोड़ रुपए
दूसरा दिन2.75 करोड़ रुपए
तीसरा दिन3.5 करोड़ रुपए
चौथा दिन1.75 करोड़ रुपए
पांचवां दिन1.88 करोड़ रुपए
छठा दिन1.95 करोड़ रुपए
सातवां दिन1.90 करोड़ रुपए
आठवां दिन2.05 करोड़ रुपए
नौवां दिन2.55 करोड़ रुपए
दसवां दिन2.65 करोड़ रुपए
ग्यारहवां दिन1.90 करोड़ रुपए
बारहवां दिन2.35 करोड़ रुपए
तेरहवां दिन2.60 करोड़ रुपए
चौदहवां दिन2.60 करोड़ रुपए
पंद्रहवां दिन2.75 करोड़ रुपए
सोलहवां दिन4.10 करोड़ रुपए
सत्रहवां दिन4.40 करोड़ रुपए
अठारहवां दिन2.30 करोड़ रुपए
उन्नीसवां दिन2.30 करोड़ रुपए
बीसवां दिन2.05 करोड़ रुपए
इक्कीसवां दिन2.05 करोड़ रुपए
बाइसवां दिन2.10 करोड़ रुपए
तेईसवां दिन4.15 करोड़ रुपए 
अब तक टोटल

57.90 करोड़ रुपए

तीसरे सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई रही 

अगर फिल्म के कलेक्शन को सप्ताह वाइज देखें तो इसने तीसरे सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में लगभग 7.52 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि ओपनिंग वीक में इसका कुल कलेक्शन 15 करोड़ रुपए हो गया था। दूसरे सप्ताह तक फिल्म का कलेक्शन 31.70 करोड़ रुपए रहा और तीसरा सप्ताह ख़त्म होते-होते  फिल्म का कलेक्शन 51.65 करोड़ रुपए हो गया था। 

और पढ़ें...

बेटी के जन्म के बाद आलिया भट्ट का पहला रिएक्शन, बुआ-दादी-नानी ने जताई ख़ुशी, दोस्तों ने दी बधाई

मां बनने में आलिया भट्ट ने तोड़ा अपनी सास का रिकॉर्ड, शादी के 6 महीने बाद दिया बेटी को जन्म

साउथ के सामने क्यों नहीं टिक पा रहीं बॉलीवुड की फ़िल्में, 'कांतारा' के एक्टर ने बता दी असली वजह

बॉलीवुड की सालभर की कमाई से ज्यादा 2 फिल्मों का बजट, ये हैं अब तक बनी 10 सबसे महंगी मूवीज