सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के दौरे पर थे, तब उनकी सुरक्षा में चूक हो गई। कंगना रनोट ने भी भड़कते हुए अपनी बात रखी है और पंजाब को आतंकी गतिविधियों का अड्डा तक बता दिया।

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को पंजाब के दौरे पर थे, तब उनकी सुरक्षा में चूक हो गई। प्रदर्शनकारियों की वजह से उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रूका रहा। इस चूक की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। इसी बीच कंगना रनोट (Kagana Ranaut) ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया और पंजाब को आतंकी गतिविधियों का अड्डा तक कह दिया। उन्होंने कुछ मिनट पहले ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट नें लिखा- पंजाब में जो हुआ, वो शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री प्रजा तांत्रिक ढंग से चुने हुए नेता प्रतिनिधि और 140 करोड़ जनता की आवाज हैं। उनपर इस तरह हमले का मतलब है, देश के हर नागरिक पर हमला। ये हमारे प्रजातंत्र पर भी हमला है। पंजाब आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। अगर हम अभी नहीं रोकते तो देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ कंगना ने हैशटैग लिखा- Bharat Stand With Modi Ji.. 


ये है पूरा मामला
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह बठिंडा पहुंचे थे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो तो तय किया गया कि पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय  शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। सड़क मार्ग से जाने में 2 घंटे से अधिक समय लगना था। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर में फंसे रहे। 


कंगना रनोट ने हाल ही में मांगी थी खुद के लिए दुआ
नए साल के मौके पर कंगना रनोट ने राहु-केतु मंदिर से फोटोज शेयर की है, उनमें से एक फोटो में वे गाय को चारा खिलाते भी नजर आ रही है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- दुनिया में एक ही राहु केतु मंदिर है, यह तिरुपति बालाजी के बहुत करीब है, वहां कुछ अनुष्ठान किए। पांच मौलिक लिंगों में से वायु (वायु तत्व) लिंडा भी यहीं स्थित है… काफी उल्लेखनीय जगह… मैं यहां अपने प्यारे दुश्मनों की रहमत के लिए गई थी, इस साल मुझे कम पुलिस शिकायत / एफआईआर और अधिक प्रेम पत्र चाहिए…। जय राहु केतु जी की।


- कंगना रनोट ने कुछ महीने पहले 1947 में मिली आजादी और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि वो आजादी नहीं थी बल्कि भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। बीते साल कंगना काफी विवादों में रही। उन्होंने कई विवादित बनाया भी दिए। सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखने वाली कंगना को ट्विटर ने बैन तक कर दिया था।

 

ये भी पढ़ें
Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस