इससे पहले दिन में, शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मन्नत के बाहर फैंस के साथ एक सेल्फी शेयर की थी। वहीं एक अन्य कार्यक्रम में, फैंस की डिमांड पर शाहरुख ने अपने पॉप्युलर ट्रैक "छैय्या छैय्या" पर डांस  भी  किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan showed his iconic style : शाहरुख खान के फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। एक्टर ने अपने मुंबई स्थित आवास मन्नत के बाहर जमा भीड़ का अभिवादन करने के बाद मुंबई में एक कार्यक्रम में फैंस के साथ अपने चर्चा की, इस कार्यक्रम में, शाहरुख ने अपने पॉप्युलर ट्रैक "छैय्या छैय्या" पर भी डांस किया और अपने फैंस के साथ केक काटा, इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ को गाना गाते हुए, विसलिंग करते सुना जा सकता है।

Scroll to load tweet…



इससे पहले दिन में, शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मन्नत के बाहर फैंस के साथ एक सेल्फी शेयर की थी। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, "समुद्र के सामने रहना कितना प्यारा है…..प्यार का समुद्र जो मेरे बर्थडे पर मेरे चारों ओर दिखाई देता है….धन्यवाद। मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आभारी हूं... और खुश हूं।"

View post on Instagram


अपने घर के बाहर अपने फैंस को बधाई देने की अपनी रस्म को किंग खान ने आगे बढ़ाया है। वहीं 'एक्टर ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और इस साल उन्होंने मन्नत के बाहर दो बार फैंस को हैलो किया । शाहरुख के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों को बधाई दी है।शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है। देखें किंग खान का ये अंदाज़ -

View post on Instagram

करन जौहर ने दी शुभकामनाएं 

शाहरुख अपने करीबी दोस्तों और परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाओं के बाद इमोशनल हो गए । वहीं उनके सबसे खास दोस्त करन जौहर ने एक्टर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं लिखीं, जिसमें लिखा था, "आज मैं उसे भाई कहता हूं और वह अभी भी मुझे ध्यान से सुनता है । 

ये भी पढ़ें- 
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल