नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) साल 2021-22 के लिए इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पेश किया। इस सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ कि भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy) ने मौजूदा वित्तीय साल में कैसा प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में इसकी दिशा कैसी रहेगी। इकोनॉमिक सर्वे में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी अनुमान 9 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल जीडीपी अनुमान को 11 फीसदी बताया गया था।