Credit Card: क्या मौत के बाद फैमिली से वसूला जाता है क्रेडिट कार्ड का बकाया? जानें नियम
Credit Card Dues Rule: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी क्रेडिट कार्ड होल्डर की अचानक मौत हो जाए, तो उसके कार्ड पर चल रहा बकाया कौन चुकाएगा? क्या बैंक परिवार से पैसा मांगेगा या फिर कर्ज अपने आप खत्म हो जाता है? जानिए नियम और इंश्योरेंस सुविधा...

मौत के बाद क्रेडिट कार्ड बकाया कौन चुकाता है?
क्रेडिट कार्ड का बकाया मौत के बाद बकाया माफ नहीं होता है। अगर कोई इंश्योरेंस कवर नहीं है, तो बैंक बकाया वसूलने के लिए परिवार या एस्टेट से संपर्क कर सकता है। बैंक परिवार से सीधे पैसा वसूल नहीं कर सकता है, लेकिन लीगल प्रोसेस के जरिए संपत्ति से रिकवरी हो सकती है। इसी परेशानी से बचाने के लिए आजकल ज्यादातर बैंक कार्ड पर इंश्योरेंस दे रहे हैं।
क्रेडिट कार्ड लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है?
यह एक ऐसा इंश्योरेंस होता है, जो कार्ड होल्डर की मौत के बाद उसके क्रेडिट कार्ड का पूरा बकाया चुका देता है। यह कवर आमतौर पर कार्ड लेते समय या बाद में ऐड-ऑन के तौर पर मिलता है। बीमा राशि आमतौर पर कार्ड लिमिट या उस समय के बकाया के बराबर होती है इसका फायदा यह कि कर्ज परिवार पर ट्रांसफर नहीं होता है।
क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस काम कैसे करता है?
इस कवर को लेने पर आपको हर साल एक तय प्रीमियम देना होता है। अगर पॉलिसी चालू रहते हुए कार्ड होल्डर की मौत हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी सीधे बैंक को पैसा देती है। परिवार को बैंक से कॉल, नोटिस या रिकवरी की टेंशन नहीं रहती है। ब्याज और लेट फीस वहीं रुक जाती है सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ज्यादा मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती, इसलिए यह लगभग सभी के लिए आसान ऑप्शन बन जाता है।
क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस को लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, कार्ड से जुड़े इंश्योरेंस अचानक मौत की स्थिति में बकाया चुकाने में मदद करते हैं, लेकिन कार्ड होल्डर को यह जरूर समझना चाहिए कि इसमें क्या कवर है, क्या नहीं और यह उनकी कुल फाइनेंशियल प्लानिंग में कैसे फिट बैठता है। यानी आंख बंद करके भरोसा नहीं, पहले समझना जरूरी है।
कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं यह सुविधा?
- एक्सिस बैंक अपने कार्ड यूजर्स को 'एक्सिस मैक्स लाइफ ग्रुप सरल सुरक्षा प्लान' के तहत कवर देता है। ₹1 लाख कवर के लिए करीब ₹560 सालाना और ₹2 लाख कवर के लिए करीब ₹1,120 सालाना प्रीमियम देना पड़ता है।
- HDFC Bank Infinia Card में ₹9 लाख तक का क्रेडिट कार्ड ड्यूज़ कवर। यह सुविधा कार्ड की सालाना फीस (₹12,500 + GST) में शामिल है।
क्रेडिट कार्ड लाइफ इंश्योरेंस के फायदे
- मौत के बाद परिवार पर कर्ज का बोझ नहीं पड़ता
- ब्याज और पेनल्टी रुक जाती है। बकाया सेटल होते ही आगे का ब्याज और लेट फीस नहीं बढ़ती।
- टर्म इंश्योरेंस के मुकाबले यह सस्ता पड़ता है और तुरंत फायदा देता है।
क्या सिर्फ क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस पर भरोसा करना सही है?
इंश्योरेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रेडिट कार्ड ड्यूज़ इंश्योरेंस को हमेशा एक ऐड-ऑन की तरह देखें, न कि पूरी सुरक्षा के तौर पर। सही टर्म लाइफ इंश्योरेंस के साथ इसका कॉम्बिनेशन ज्यादा सुरक्षित होता है। मतलब साफ है सिर्फ कार्ड इंश्योरेंस काफी नहीं, मजबूत टर्म इंश्योरेंस सबसे जरूरी है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी अलग-अलग सोर्स और सामान्य नियमों पर आधारित है। क्रेडिट कार्ड से जुड़े इंश्योरेंस, शर्तें और कवर बैंक और पॉलिसी के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले संबंधित बैंक या इंश्योरेंस कंपनी की आधिकारिक शर्तें जरूर पढ़ें और जरुरत हो तो वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।
