अब छापोगे पैसा! क्या आपके पास है Adani ग्रुप का ये Stock
Adani Enterprises Q4 Result: आपके पोर्टफोलियो में भी गौतम अडानी की कंपनी Adani Enterprises का शेयर पड़ा है, तो अब पैसा छापने का वक्त आ गया है। दरअसल, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 752% बढ़ा है। इसका असर शेयर पर देखने को मिलेगा।

752% बढ़ा अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा
अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 752% बढ़कर 3845 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को महज 451 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
रेवेन्यू में आई 8% की गिरावट
हालांकि, चौथी तिमाही के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है। पिछले साल के मुकाबले कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8% घटकर 26,966 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल समान अवधि में ये 29,180 करोड़ रुपए था।
हर शेयर पर 1.30 रुपए का फाइनल डिविडेंड
शानदार तिमाही नतीजों के बाद कंपनी ने अडानी एंटरप्राइजेज के हर एक शेयर पर 1.30 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
2 मई को दिखेगी Adani Enterprises में जोरदार हलचल
अडानी एंटरप्राइजेज के शानदार नतीजों के बाद 2 मई को मार्केट खुलते ही इसके शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है।
30 अप्रैल को गिरावट पर बंद हुआ था Stock
30 अप्रैल को Adani Enterprises का स्टॉक 2301.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। इंट्रा डे के दौरान स्टॉक एक समय 2285 के लेवल तक टूट गया था।
अगले तीन महीनों में किस लेवल तक पहुंच सकता है शेयर
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले तीन महीनों में अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 2500 से 2800 के बीच रह सकता है। वहीं एक साल में ये 2800 से 3200 रुपए का स्तर दिखा सकता है।
Adani Enterprises का 52 वीक हाई-लो
Adani Enterprises के स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 2025 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 3743.90 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 265,611 करोड़ रुपए है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

