Bitcoin में तूफानी तेजी के 5 कारण, जानें Next Target
Bitcoin Price Target: बिटकॉइन में लगातार तीसरे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के चीन पर टैरिफ नरमी का असर इसकी कीमतों पर दिख रहा है, जो गुरुवार 24 अप्रैल को 94,617 डॉलर तक पहुंच गई है, जानें इसकी 5 सबसे बड़ी वजह...

1. डोनाल्ड ट्रंप का फैसला
3 मार्च 2025 के बाद बिटकॉइन की कीमत लगातार तीसरे दिन सबसे हाई पहुंच गई है। इसका पहला कारण डोनाल्ड ट्रंप का नरम रवैया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेड और चीन पर आक्रामकता कम की है, जिसका असर डॉलर और क्रिप्टो पर पड़ा है।
2. डॉलर में नरमी-गरमी
अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जिसका असर बिटकॉइन (Bitcoin) पर पड़ा है। डॉलरकी अस्थिरता के बीच बिटकॉइन को सेफ डिजिटल इंवेस्टमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
3. ETF में इंवेस्टमेंट बढ़ा
बिटकॉइन से जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) में मंगलवार, 22 अप्रैल को 936.43 मिलियन डॉलर इंवेस्ट किया गया है, जो लंबे समय पर सबसे बड़ा डेली इनफ्लो बताया जा रहा है।
4. शॉर्ट पोजिशन बंद
पिछले 24 घंटे के अंदर 300 मिलियन डॉलर से ज्यादा की शॉर्ट पोजिशन बंद करनी पड़ी है, जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमतों में उछाल आया है।
5. स्पॉट डिमांड बेहतर हुआ है
CryptoQuant के मुताबिक, बिटकॉइन को लेकर स्पॉट डिमांड में गिरावट आई है, पहले की तुलना में यह कम भी हुआ है, जिससे इसकी कीमत से दबाव हटा है और यह ऊपर चढ़ा है।
Bitcoin Price New Target
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन अब एक माइक्रो हेज और डिजिटल सेफ हेवन के तौर पर निवेशकों के बीच देखा जा रहा है। अगर दुनिया में चल रही अनिश्चितता बनी रहती है और डॉलर कमजोर होता रहता है तो बिटकॉइन 100,000 डॉलर तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

