सार
पिछले दो दिनों में दिल्ली के सराफा बाजार में सोने के भाव में 2800 रु तक का रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है।
ट्रेंडिंग डेस्क. भारत में सोने का दाम (Gold Price in India) अपने रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 61,430 रु तक पहुंच गई। अमेरिका व यूरोप में बैंकिंग संकट और मंदी की कयासों के बीच सोने की कीमत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों में दिल्ली के सराफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price In Delhi) में 2800 रु तक का रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है।
इस वजह से आया रिकॉर्ड उछाल
गोल्ड ट्रेडिंग एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने की कीमतों में इतने बड़ी उछाल की वजह अमेरिका व दूसरे देशों के बैंकिंग संकट के साथ-साथ कमजोर पड़ता डॉलर भी है। इन सभी वजहों से बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन गया है। यही कारण है कि शेयर बाजार में गिरावट आ रही है और गोल्ड को इससे फायदा हुआ है। इसी वजह से पिछले एक हफ्ते में सोना 56 हजार प्रति 10 ग्राम से 61 हजार रु तक पहुंच गया है।
आगे क्या हो सकता है सोने का भाव?
जानकारों का मानना है कि अंतर्रराष्ट्रीय बाजा में आने वाले कुछ दिनों तक इस तरह की अनिश्चितता रह सकती है। इसी वजह से आने वाले दिनों में सोने के भाव में ये बढ़त जारी रह सकती है। वहीं कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना अगले महीने 62,000 रु प्रति तोला (24 कैरेट) को पार कर सकता है। बता दें कि पिछले 17 सालों में सोने का भाव 6 गुना बढ़ गया है। 2006 में इसकी कीमत 10 हजार रु प्रति 10 ग्राम थी।