बिजनेस डेस्क। आज के समय में आर्थिक सुरक्षा के लिहाज से हर आदमी का इन्श्योरेंस होना जरूरी है, लेकिन गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग बीमा योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते, क्योंकि वे ज्यादा प्रीमियम नहीं दे सकते। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने कम प्रीमियम वाली दो ऐसी योजनाएं चलाई हैं, जिसका लाभ कमजोर वर्ग के लोग भी ले सकते हैं। ये योजनाएं हैं - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जीवन बीमा स्कीम है, वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना बीमा योजना है।