बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में भी लॉकडाउन है जिसके मद्देनजर लोगों ने आटे और जरूरी सामान को जमा करके रखना शुरू कर दिया है। जिससे कराची में ब्रांडेड आटे की भारी कमी हो गई है। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक चावल, दालें, चीनी, घी, कोकिंग ऑयल, चाय की पत्ती, दूध के मुकाबले में आटे की मांग काफी बढ़ गई है। इसका जिम्मेदार उन लोगों को माना जा रहा है, जिन्होंने लॉकडाउन के मद्देनजर अपने घरों में आटा और अन्य सामान भारी मात्रा में खरीद का स्टोर कर लिया है।