मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी तेल और केमिकल यूनिट का कुछ हिस्सा सऊदी-अरामको को बेचने की तैयारी में है। इस मामले से जुड़े कुछ लोगों का कहना है की रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोर शोर से इसकी तैयारी चल रही है। इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं करने के लिए कहा गया है, इस महीने अरामको के कई अधिकारी और बैंकर मुंबई में रिलायंस के कार्यालयों में काम कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पार्टियां इस सौदे के ढांचे को तैयार करने में लगी हुई हैं बता दें कि यह प्रकिया पिछले साल होने वाली थी लेकिन कुछ वजहों के कारण इस बात आगे नहीं बढ़ पाई थी।