अकेलेपन का अनोखा इलाज: 7500 रुपये प्रति घंटा में गले मिलने का कारोबारअकेलापन दूर करने के लिए अनिको रोज़ नामक महिला ने अनोखा बिज़नेस शुरू किया है, जहां वो 7,500 रुपये प्रति घंटा लेकर लोगों को गले लगाती हैं। इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में भावनात्मक सहारे की कमी को पूरा करने का ये एक नया तरीका है।