बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के इस दौर में अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। इस वजह से काफी लोगों की नौकरियां जा रही हैं। ऐसे लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है, जिनके पास आय का कोई जरिया नहीं है। लोग काफी परेशानी में हैं। ऐसे में, कोई चाहे तो कम पूंजी लगा कर घर बैठे कोई कारोबार शुरू कर अच्छी आमदनी कर सकता है। सरकार की कई योजनाओं से भी इसके लिए मदद मिल सकती है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना और पीएम मुद्रा लोन योजना से भी रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय मदद ली जा सकती है।