बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी ने लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्लान पेश किए हैं। एलआईसी की कुछ स्कीम उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गई है, जो अपने निवेश पर नियमित आमदनी हासिल करना चाहते हैं। आजकल नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट, नियमित पेंशन की सुविधा नहीं मिलती। ऐसे में, लोगों के लिए रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी हासिल करने के लिए निवेश करना जरूरी हो गया है।एलआईसी की जीवन शांति (Jeevan Shanti) पॉलिसी में निवेश कर नियमित आमदनी का प्रबंध किया जा सकता है। बता दें कि एलआईसी की योजनाओं में निवेश सौ फीसदी सुरक्षित होता है। इसकी वजह यह है कि यहां जमा किए गए धन पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। एलआईसी में जमा किया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता। जानें इस प्लान के बारे में।
(फाइल फोटो)