बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से केंद्र सरकार ने कई बार इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तारीख बढ़ाई। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2020 थी, लेकिन लॉकडाउन और महामारी के बीच सरकार टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए डेडलाइन बढ़ाती गई। अब इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 है। जाहिर है, टैक्सपेयर्स के लिए अब वक्त बहुत कम बचा है। ऐसे में, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को सलाह दी है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करें और जितनी जल्दी हो, अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर दें।
(फाइल फोटो)