बिजनेस डेस्क। कम उम्र में निवेश शुरू कर देने से ज्यादा फायदा होता है। जो लोग नौकरी की शुरुआत से ही बचत और निवेश करना शुरू कर देते हैं, उनके पास रिटायरमेंट की उम्र तक अच्छा-खासा फंड तैयार हो जाता है। अक्सर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं और जब समय निकल जाता है, तो पछताने के सिवा कोई उपाय रह नहीं जाता। अब रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन मिलने की व्यवस्था खत्म होती जा रही है, इसलिए नौकरी या बिजनेस की शुरुआत के साथ ही निवेश करने के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर देना चाहिए। छोटी बचत से किया जाने वाला निवेश आगे चल कर काफी काम आता है। अगर कोई सोच-समझ कर नियमित निवेश करता है, तो रिटायरमेंट तक एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा का फंड तैयार हो सकता है। जानें निवेश के ऑप्शन के बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)