बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के दौर में लाइफ इन्श्योरेंस को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। अब हर कोई जीवन बीमा पॉलिसी लेना चाहता है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न तो मिलता ही है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा महत्व इस रूप में है कि पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इस लिहाज से लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी लेना सभी के लिए जरूरी है। लाइफ इन्श्योरेंस के कई तरह के प्लान होते हैं। इसके कुछ प्लान ऐसे होते हैं, जिसमें एक बार ही प्रीमियम जमा करना होता है। इसे टर्म प्लान कहते हैं। कुछ टर्म प्लान में लाइफ कवरेज के साथ इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न भी मिलता है, वहीं सस्ते टर्म प्लान में सिर्फ लाइफ कवरेज मिलती है। आम लोगों के लिए इसकी जरूरत और अहमिहत को देखते हुए इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को 1 जनवरी, 2021 से सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी, 2021 से 'सरल जीवन बीमा' (Saral Jeevan Bima) पॉलिसी लॉन्च करने को कहा है। यह एक स्टैंडर्ड टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी होगी। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)