बिजनेस डेस्क। ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) अमेजन (Amazon) के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। जेफ बेजोस की कुल संपत्ति करीब 188 अरब डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, इनकी संपत्ति में इस साल करीब 121 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। इस इंडेक्स में जेफ बेजोस दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में टॉप पर बने हुए हैं। जेफ बेजोस ने अमेजन को दुनिया की टॉप कंपनी बना दिया है। ई-कॉर्मस के क्षेत्र में आज कोई भी कंपनी इसका मुकाबला नहीं कर सकती। हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और किशोर बियाणी के फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के बीच हुई डील का विरोध करने की वजह से जेफ बेजोस चर्चा में हैं। जेफ बेजोस ने इस डील पर रोक लगाने के लिए पहले सिंगापुर इंटरनेशन आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) से अंतरिम आदेश पारित करवा लिया। इसके बाद यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में गया। बता दें कि किशोर बियाणी ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से 24,713 करोड़ रुपए की डील की है, जिसके तहत फ्यूचर ग्रुप पर मुकेश अंबानी का अधिकार होगा। अमेजन के सीईओ का कहना है कि फ्यूचर ग्रुप में अमेजन ने भी निवेश किया है, इसलिए किशोर बियामी को यह सौदा करने का अधिकार नहीं है। अब यह मामला अदालत में है। बहरहाल, देखते हैं दुनिया के इस सबसे धनी शख्स की कैसी है लाइफस्टाइल।