बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम्स में इन्वेस्टमेंट करने पर अच्छा-खासा रिटर्न तो मिलता ही है, साथ में यहां पैसे की सुरक्षा की पूरी गारंटी भी होती है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करने में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता, क्योंकि यहां जमा किए पैसे पर सरकार की सॉवरेन गांरटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। पोस्ट ऑफिस में निवेश की कई योजनाएं हैं। यहां कम अमाउंट से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि किस स्कीम में कितना ब्याज मिल रहा है। जाहिर है, जिस स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलेगा, उसमें निवेश करने पर उतना ही बढ़िया लाभ मिलेगा।
(फाइल फोटो)