बिजनेस डेस्क। नीता अंबानी (Nita Ambani) की जब रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के फाउंडर और देश के सबसे बड़े कारोबारी धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के बड़े बेटे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से शादी हुई थी, तब वे एक स्कूल टीचर थीं। नीता अंबानी एक सामान्य परिवार से आई थीं। अरबपति फैमिली में शादी होने के बावजूद उन्होंने स्कूल में पढ़ाने का काम नहीं छोड़ा। कुछ वर्षों तक वे स्कूल में पढ़ाती रहीं, लेकिन बाद में पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ जाने के बाद उन्होंने टीचिंग का काम छोड़ दिया। फिर भी वे सोशल वर्क से जुड़ी रहीं। आज नीता अंबानी की पहचान पूरी दुनिया में उनके सामाजिक कामों के लिए है। रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरपर्सन के तौर पर नीता अंबानी कई तरह के सामाजिक कामों से जुड़ी हैं। कोरोनावायरस महामारी के दौरान उन्होंने गरीबों की सेवा के जो काम किए और देश में पहले कोविड हॉस्पिटल का निर्माण करवाया, उसके लिए उन्हें पूरी दुनिया में सराहना मिली। नीता अंबानी को आज भी छोटे बच्चों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। वे समय-समय पर बच्चों के बीच जाकर उन्हें किताबें और दूसरी चीजें देती हैं। इसमें मुकेश अंबानी भी उनका पूरा सहयोग करते हैं। 1 नवंबर को नीता अंबानी ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया, लेकिन इस उम्र में भी वे पूरी तरह फिट हैं। नीता अंबानी हमेशा उत्साह से भरी रहती हैं। कठिन परिस्थितियों में भी हमेशा उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है। देखें उनकी कुछ खास तस्वीरें।