बिजनेस डेस्क। आज निवेश के कई तरह के विकल्प मौजूद हैं। बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में आम तौर पर लोग निवेश करते हैं। लेकिन अब इनमें ज्यादा रिटर्न नहीं मिल पा रहा है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) भी भारत सरकार की एक स्कीम है, जो छोटी बचत का निवेश करने के बेहतर विकल्प है। इसके अलावा, टैक्स सेविंग बॉन्ड (Tax Saving Bond) को भी निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। यह उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो एफडी या आरडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं। इसमें जमा राशि जहां लंबी अवधि में बढ़ती रहती है, वहीं टैक्स पर भी लाभ मिलता है। इस स्कीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी निवेश कर रखा है। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)