बिजनेस डेस्क। आजकल बैंकों के सेविंग्स अकाउंट में ब्याज दर बहुत कम हो गई है। लोग सामान्य लेन-देन के लिए सेविंग अकाउंट चलाते हैं, लेकिन उसमें जमा पैसे पर कोई खास फायदा नहीं होता है। वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट में भी ज्यादा ब्याज दर नहीं है। फिक्स्ड डिपॉजिट में एकमुश्त रकम जमा करवानी पड़ती है। यह सबके लिए संभव नहीं हो पाता है। इसलिए लोगों के सामने यह समस्या है कि वे अपनी छोटी बचत का निवेश कहां करें, जिसमें उन्हें बेहतर लाभ मिल सके। जो लोग फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं कर सकते हैं, उनके लिए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश का एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें मासिक किस्तों में निवेश किया जा सकता है। अब रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में ऐसा खाता भी खुलवाया जा सकता है, जिसमें मंथली इनकम की सुविधा मिलती है। जानें कौन-सा बैंक दे रहा है यह सुविधा और क्या हैं इसके नियम।
(फाइल फोटो)