बिजनेस डेस्क। ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करके अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में पहले लोग ज्यादा निवेश करते थे, लेकिन अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर कम हो गई है। वहीं, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कुछ ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करके अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसी ही योजनाओं में एक नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) है। इसमें निवेश पर अच्छा-खासा फायदा मिल रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस स्कीम में निवेश कर रखा है। हाल ही में पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति की जो घोषणा की, उससे पता चला कि उन्होंने पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में 843124 रुपए का निवेश कर रखा है। जानें इस स्कीम के बारे में।
(फाइल फोटो)