बिजनेस डेस्क। एक समय दुनिया के छठे सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार अनिल अंबानी आज गले तक कर्ज में डूबे हुए हैं। उनकी हालत यह हो गई है कि कर्ज नहीं चुका पाने के कारण चीन के तीन बैंकों ने दुनिया भर में फैली उनकी संपत्ति के प्रवर्तन की कार्रवाई करने का फैसला किया है। अनिल अंबानी पर चीन के तीन बैंकों इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एक्सपोर्ट एंड इम्पोर्ट बैंक ऑफ चाइना और डेवलपमेंट बैंक ऑफ चाइना का 716 मिलियन डॉलर (करीब 5,276 करोड़ रुपए) का कर्ज बकाया है। यह मामला यूके की कोर्ट में चल रहा है। यूके की कोर्ट को अनिल अंबानी ने कहा कि उनके पास कर्ज चुकाने के पैसे नहीं हैं और वे परिवार के गहने बेच कर कोर्ट का खर्च दे पा रहे हैं। बहरहाल, यूके की कोर्ट ने अनिल अंबानी को चीन के तीनों बैंकों का कर्ज ब्याज और कानूनी खर्चे जोड़ कर चुकाने का आदेश दिया है। बता दें कि भारत के यस बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक वे अनिल अंबानी के सांताक्रूज इलाके में स्थित उनकी कंपनी के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, अनिल अंबानी का कहना है कि अब उनके पास पैसे नहीं हैं और उनकी नेटवर्थ जीरो हो चुकी है, फिर भी उनकी लाइफस्टाइल शानदार है। अनिल अंबानी जिस घर में रहते हैं, वह भारत का दूसरा सबसे महंगा घर है और उसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं अनिल अंबानी के इस घर की तस्वीरें, जिसे फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी आईआईएफएल (IIFL) 2018 में भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा था।