बिजनेस डेस्क। आज के समय में कहीं भी निवेश करने से पहले यह ध्यान देना जरूरी है कि निवेश की जाने वाली राशि कहां तक सुरक्षित है और उस पर सबसे ज्यादा रिटर्न किस स्कीम में मिल रहा है। फिलहाल, बैंकों और पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से म्यूचुअल फंड्स और पेंशन फंड स्कीम में ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। म्यूचुअल फंड हाउस के ज्यादातर पेंशन आंकड़ों से पता चलता है कि 3 सालों में इसमें 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है, वहीं पिछले 5 सालों में यह 10 फीसदी से ज्यादा है। वैसे, पिछले 1 साल के दौरान म्यूचुअल फंड के डेट निवेश में जोखिम बढ़ा है, लेकिन पेंशन फंड में निवेशकों को अच्छा लाभ मिला है। जानें इसके बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)