बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 10 अमीरों में शामिल है। इनका मुंबई स्थित घर एंटीलिया भारत का सबसे महंगा और आलाशीन घर है। यह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। मुंबई के साउथ में अल्माउंट रोड पर बनी यह इमारत अपने आप में एक आइलैंड या छोटे शहर की तरह ही है। 27 मंजिला यह आलीशान इमारत 40000 स्क्वेयर फीट में बनी हुई है। इसे शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किस एंड विल ने बनाया है। इस घर को Mythical Atlantic Island इन्स्पायर होकर बनाया गया है। इसका नाम एंटीलिया Antille Islands से लिया गया है। इसकी की अनुमानित कीमत करीब 2 बिलियन डॉलर है। इस महलनुमा इमारत में 7 फ्लोर सिर्फ 168 कारों के लिए गैराज के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके साथ ही यहां स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलिपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हेल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थिएटर भी है। देखें, दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार एंटीलिया की इनसाइड फोटोज।