बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी के इस दौर में अर्थव्यवस्था में मंदी आ गई है। लॉकडाउन और दूसरी वजहों से कारोबार बंद हो रहे हैं और लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है। काफी लोग छंटनी के शिकार हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोग कोई ऐसा काम करना चाहते हैं, जिसमें लागत कम लगे और एक सुनिश्चित आय हो सके। इस तरह के कई काम हैं, जिनमें छोटी पूंजी लगा कर अच्छी कमाई की जा सकती है। सहजन यानी ड्रमस्टिक की खेती कर के भी अच्छी कमाई की जा सकती है। सहजन की खेती के लिए ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं पड़ती। सहजन की खेती से 10 महीने में एक एकड़ जमीन में 1 लाख रुपए तक की आमदनी हो सकती है। जानें इसके बारे में विस्तार से।