बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के इस दौर में जहां ज्यादातर कपंनियों के कारोबार में मंदी आई है, वहीं एशिया के सबसे धनी शख्स में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी सफलता के लगातार झंडे गाड़ रहे हैं। उनके जियो प्लेटफॉर्म्स में कई कंपनियों ने भारी-भरकम निवेश किया है। फेसबुक, केकेआर, सिल्वर लेक और जनरल अटलांटिक के बाद अमेरिका की एक और कंपनी टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने के लिए बातचीत चला रही है। सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही टीपीजी कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़ा निवेश करेगी। इस बीच कंपनी ने शेयर बाज़ारों को भेजी सूचना में बताया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाल ही में बंद हुए 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी और उनके परिवार को कितने शेयर मिले हैं।