बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर लोग आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं। इस दौरान यह देखा गया कि काम-धंधा बंद हो जाने की स्थिति में जिन लोगों ने बचत कर रखी थी, उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। यह जरूरी नहीं है कि बहुत ज्यादा आमदनी होने पर ही कोई बचत करें। कम आमदनी में भी छोटी बचत की जा सकती है, जो मौके पर बहुत काम आती है। छोटी रकम से बचत करने के लिए रिकरिंग डिपॉजिट वाली स्कीम अच्छी होती है। इसमें निवेश करने पर आप बेहतर फायदा हासिल कर सकते हैं।