बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से सर्राफा बाजार बंद होने से सोना-चांदी की मांग में सुस्ती देखने को मिल रही है, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड के भाव में काफी तेजी आई है। एक्स्पर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से निवेशकों का रुख शेयर मार्केट की जगह सोने में निवेश पर चला गया है। यही वजह है कि सोना महंगा होता जा रहा है। ज्यादातर लोग इस इंतजार में हैं कि सोने का भाव कम हो तो इसे खरीदें, लेकिन जो लोग गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, वे कभी भी इसे खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह कि अब सोना एक रुपये में खरीदा जा सकता है। बहुत से लोगों को शायद इस पर यकीन नहीं हो, लेकिन यह पूरी तरह सच है। जानें इसके बारे में।