बिजनेस डेस्क। ज्यादा से ज्यादा किसानों को पीएम किसान योजना से मदद मिल सके, इसके लिए मोदी सरकार काम में तेजी ला रही है। कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 मई तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ कर 9.65 करोड़ हो गई है। केंद्र सरकार ने देश के सभी 14.5 करोड़ किसान परिवारों को खेती के लिए सालाना 6-6 हजार रुपए देने की घोषणा की है, लेकिन योजना शुरू हुए डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक सभी किसानों तक मदद नहीं पहुंच सकी है।