बिजनेस डेस्क। इस साल अप्रैल में फोर्ब्स की दुनिया के अमीर लोगों की 34वीं सालाना लिस्ट जारी हुई। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 17वें स्थान पर हैं और भारत के सबसे अमीर लोगों में वह पहले स्थान पर हैं। उनका नेटवर्थ 44.3 अरब डॉलर (करीब 33,57,94,00,00,000.00 रुपए) है। मुकेश अंबानी पहले दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल थे। इनका बिजनेस भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसका काम कई क्षेत्रों में है। मुकेश अंबानी के बिजनेस में उनकी फैमिली के मेंबर्स भी जुड़े हुए हैं।