Stocks to Watch Today: आज गर्दा उड़ा सकते हैं ये 10 स्टॉक्स, रखें नजर
Stocks in News Today: गुरुवार को बाजार बंद रहने पर कई कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें आईं। किसी ने तगड़े नतीजे दिए, तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है। इनके स्टॉक्स में आज जबरदस्त मूवमेंट देखने को मिल सकता है। इन 10 शेयरों पर शुक्रवार को नजर जरूर रखें।

BHEL: वंदे भारत प्रोजेक्ट से जुड़ी बड़ी खबर
भेल ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जरूरी ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई शुरू कर दी है। यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट सरकार की प्रॉयरिटी में है, ऐसे में शेयर लेकर पॉजिटिव माहौल बन सकता है।
RailTel: रेलवे से मिला करोड़ों का ऑर्डर
रेलटेल को सेंट्रल रेलवे से 88 करोड़ रु का ऑर्डर मिला है। कंपनी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस भी मिल चुका है। रेलवे से जुड़े ऑर्डर आने का मतलब रेवेन्यू विजिबिलिटी है, जो शेयर के लिए सपोर्ट बन सकता है।
YES Bank: RBI की मंजूरी से बढ़ी हलचल
यस बैंक से जुड़ी बड़ी खबर ये है कि SMBC को RBI से भारत में पूरी तरह अपनी कंपनी खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। SMBC पहले ही इसका बड़ा शेयरधारक है, ऐसे में स्टॉक पर नजर बनी रहेगी।
ICICI Prudential AMC: मुनाफा और डिविडेंड दोनों
ICICI Pru AMC ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। मुनाफा सालाना आधार पर 45% से ज्यादा बढ़ा इनकम में भी अच्छा उछाल है। साथ ही कंपनी ने ₹14.85 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया
HDB Financial: मुनाफे में दमदार बढ़त
HDB फाइनेंशियल के नतीजे भी अच्छे रहे। मुनाफा करीब 36% बढ़ा, NII में भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिला। फाइनेंस सेक्टर के निवेशकों के लिए यह स्टॉक फोकस में रह सकता है।
Infosys: ग्रोथ गाइडेंस बढ़ी, बाजार को सरप्राइज
इंफोसिस ने FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है। जहां बाजार को फ्लैट ग्रोथ की उम्मीद थी, वहीं कंपनी ने बेहतर नंबर दिखाए हैं। IT सेक्टर में हलचल के चलते इंफोसिस शेयर में एक्शन दिख सकता है।
South Indian Bank: NPA में सुधार से राहत
साउथ इंडियन बैंक के नतीजों में बड़ा धमाका नहीं, लेकिन NPA में साफ सुधार देखने को मिला है। ग्रॉस NPA और नेट NPA दोनों घटे, मुनाफा और NII में हल्की बढ़त। इस शेयर पर नजर रहेगी।
Shriram Finance: विदेशी निवेशक को मंजूरी
श्रीराम फाइनेंस में शेयरधारकों ने MUFG को शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विदेशी निवेश से कंपनी की फाइनेंशियल पोजिशन मजबूत हो सकती है, जिससे स्टॉक पर असर दिख सकता है।
Biocon: हजारों करोड़ की फंडिंग पूरी
Biocon ने QIP के जरिए 4,150 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। फंडिंग पूरी होने से कंपनी के आगे के प्लान्स को लेकर बाजार में एक्टिविटी दिख सकती है।
Zydus Lifesciences: USFDA से बड़ी मंजूरी
Zydus को USFDA से एक अहम दवा की फाइनल मंजूरी मिल गई है। यह दवा ब्लड से जुड़ी कुछ बीमारियों में इस्तेमाल होती है। US मार्केट से जुड़ी खबरें आमतौर पर फार्मा शेयरों में तेज मूवमेंट लाती हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें बताए गए शेयर, कंपनियां या बाजार से जुड़ी बातें किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश करने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

