सार
शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में प्रथम वर्ष में प्रवेश CG PPT 10वीं के आधार पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन कांउसलिंग प्रक्रिया द्वारा इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन एवं डीवीसी होगा। सीटों का आबंटन 17 अक्टूबर को किया जायेगा। वहीं युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने इस तारीख को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। देखें दोनों खबरों की डिटेल..
उत्तर बस्तर कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक (Government Polytechnic) कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स (Diploma engineering course) में प्रथम वर्ष में प्रवेश CG PPT 10वीं के आधार पर राज्य स्तरीय आनलाइन कांउसलिंग प्रक्रिया द्वारा 11 से 14 अक्टूबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन एवं डीवीसी होगा। सीटो का आबंटन 17 अक्टूबर को किया जायेगा।
कवि सम्मेलन के बाद ट्रक में बैठकर घर आते थे कुमार विश्वास, स्कूल से बंक मारकर देखी खूब फिल्में
आबंटित सीटों पर 18 से 20 अक्टूबर तक प्रवेश
आबंटित सीटों पर 18 से 20 अक्टूबर तक प्रवेश लिया जायेगा। वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एंव इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
UPSC 2020: 1 बार असफल, दूसरी बार सिर्फ 3 नंबर ने बिगाड़ा खेल, लेकिन 3RD अटेम्प में टॉपर बन गईं वरुणा अग्रवाल
कोरिया जिला रोजगार कार्यालय में डिलीवरी बॉय के लिए प्लेसमेंट कैम्प
वहीं छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवाओं को रोजगार को अवसर उपलब्ध कराने 11 अक्टूबर सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट कैम्प डिलीवरी बॉय के लिए किया जा रहा है। इसमें कार्यस्थल कोरिया जिला ही रहेगा।
TIPS: IAS बनो या ना बनो, लेकिन अगर UPSC की तैयारी कर ली तो आप कभी लूजर नहीं हो सकते
10वीं उत्तीर्ण छात्र होंगे पात्र
योग्यता में 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है और कुल पदों की संख्या 20 है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने हेतु आवेदक 2 पासपोर्ट फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार अंकसूची एवँ प्रमाण पत्रों तथा एड्रेस प्रफ की मूल और एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ 11 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। संबंधित प्रतिष्ठान द्वारा उनके अपने मापदण्डों के आधार पर भर्ती की जावेगी तथा नियुक्ति उपरांत, सेवा-शर्ते भी प्रतिष्ठान के अनुरूप होगी। आवेदक इस संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।
व्याख्याता पदों के लिए इस तारीख को होगा इंटरव्यू, संविदा शिक्षकों की लिस्ट जारी, देखें डिटेल