AP EAMCET Counselling 2025: AP EAMCET 2025 काउंसलिंग शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट, फीस समेत जरूरी जानकारी यहां चेक करें। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक भी यहां दिया गया है।
AP EAMCET Counselling 2025: इंजीनियरिंग, फार्मेसी या एग्रीकल्चर जैसे प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक AP EAMCET 2025 पास कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने एपी ईएएमसीईटी काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार पूरी काउंसलिंग प्रोसेस ऑनलाइन मोड में होगी, जिसके लिए उम्मीदवार eapcet-sche.aptonline.in/EAPCET वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानिए इस प्रक्रिया की पूरी डिटेल। कब क्या करना है, फीस कितनी है और क्लास कब से शुरू होंगी।
AP EAMCET Counselling 2025: रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख
उम्मीदवार 16 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान कर सकते हैं। काउंसलिंग फीस जनरल और BC वर्ग के लिए ₹1200 है जबकि SC/ST के लिए ₹600 रखी गई है। कैंडिट्स के सर्टिफिकेट की ऑनलाइन जांच 17 जुलाई तक राज्य के तय हेल्प सेंटर्स पर होगी। वेब ऑप्शन यानी कॉलेज और कोर्स चुनने का मौका 13 जुलाई से 18 जुलाई तक मिलेगा। अगर आपको पहले चुने गए ऑप्शन में बदलाव करना है, तो इसके लिए 19 जुलाई को अलग से मौका मिलेगा।
AP EAMCET Counselling 2025 Seat Allotment: सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग
AP EAMCET Counselling 2025 के पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 22 जुलाई को जारी की जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि किस छात्र को कौन-सा कॉलेज और कोर्स मिला है। जिन स्टूडेंट्स को सीट मिलेगी, उन्हें 23 जुलाई से 26 जुलाई के बीच संबंधित कॉलेज जाकर रिपोर्ट करना होगा।
AP EAMCET Counselling 2025: कब से शुरू होंगी क्लासेज?
इस बैच के क्लासेज की शुरुआत 4 अगस्त 2025 से हो जाएगी। इसलिए डॉक्यूमेंट्स और तैयारी पहले से पूरी रखें।
AP EAMCET Counselling 2025 Eligibility: जरूरी पात्रता शर्तें क्या हैं?
एडमिशन के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी हैं। उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ पास की होनी चाहिए। जनरल वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 40% अनिवार्य हैं। उम्र की बात करें तो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और फार्मेसी कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवार की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए। फार्म-डी कोर्स के लिए यह न्यूनतम उम्र 17 साल है। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से ट्यूशन फीस रिंबर्समेंट चाहिए, उनके लिए उम्र सीमा भी तय है। जिसमें जनरल वर्ग के लिए अधिकतम 25 साल और आरक्षित वर्ग के लिए 29 साल (1 जुलाई 2025 तक)।
AP EAMCET Counselling Seat Reservation: सीट रिजर्वेशन डिटेल्स
इस काउंसलिंग प्रक्रिया में सीटों का बंटवारा भी स्थानीय और गैर-स्थानीय आधार पर होता है। हर कोर्स में 85% सीटें आंध्र प्रदेश के स्थानीय छात्रों के लिए आरक्षित हैं जबकि बाकी 15% सीटों पर लोकल और नॉन-लोकल दोनों वर्गों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। AP EAMCET Counselling 2025 में शामिल होने वाले छात्र कासंउसलिंग प्रक्रिया की समय-सीमा का ध्यान रखें। अगर आप तय समय में फीस, वेब ऑप्शन और डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर देंगे तो आपको अच्छे कॉलेज में सीट मिलने का मौका मिल सकता है।
