Cyber Law Career: अगर आपको ऑनलाइन फ्रॉड पकड़ने में दिलचस्पी है तो साइबर लॉ कोर्स आपके लिए है। जानिए साइबर लॉ कोर्स के बारे में जरूरी जानकारी, इसके लिए कॉलेज कौन-कौन से हैं, करियर ऑप्शन क्या हैं और सैलरी कितनी मिलती है।
Cyber Law Course: आज का समय डिजिटल क्राइम का है। इंटरनेट पर हर दिन किसी न किसी के साथ फ्रॉड, डेटा चोरी या हैकिंग जैसी घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में अगर आपको ऑनलाइन ठगों को पकड़ने में मजा आता है, तो साइबर लॉ (Cyber Law) आपके लिए सबसे बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता है। इस फील्ड में आप न सिर्फ टेक्नोलॉजी और कानून दोनों की जानकारी हासिल करते हैं, बल्कि 6 से 1 साल का कोर्स करके एक शानदार प्रोफेशनल करियर भी बना सकते हैं। जानिए डिप्लोमा इन साइबर लॉ कोर्स क्या है, कहां से करें, कौन कर सकता है और आगे इसमें करियर के क्या-क्या ऑप्शन हैं?
साइबर लॉ क्या है?
पहले करियर ऑप्शंस डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर तक सीमित थे, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल ने साइबर लॉ जैसे नए प्रोफेशन को जन्म दिया है। अगर आपको हैकिंग, डेटा चोरी या ऑनलाइन फ्रॉड जैसे मामलों में दिलचस्पी है और कंप्यूटर की अच्छी समझ है, तो यह कोर्स आपके लिए परफेक्ट है।
डिप्लोमा इन साइबर लॉ कोर्स करने में कितना समय लगता है?
इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है। इसमें आपको साइबर लॉ के बेसिक प्रिंसिपल, साइबर क्राइम लॉ इन इंडिया, ई-कॉमर्स लॉ, साइबरस्पेस से जुड़े कानूनी नियम जैसी चीजें बताई जाती हैं। यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है।
कौन कर सकता है साइबर लॉ कोर्स?
इस कोर्स के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की हो। किसी भी विषय से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। LLB या BTech पास कैंडिडेट्स इस कोर्स को अपनी स्किल बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
साइबर लॉ कोर्स कहां से करें?
भारत के कई नामी कॉलेज और यूनिवर्सिटी साइबर लॉ में डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं। जिसमें-
- एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ (ASCL)
- गवर्नमेंट लॉ कॉलेज (GLC)
- सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU)
- डॉ डी वाई. पाटिल लॉ कॉलेज
- भारती विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज (BVNLC)
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (AIIMAS) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं हरमनप्रीत कौर? जानिए पढ़ाई से क्रिकेट तक का सफर
साइबर लॉ कोर्स के बाद करियर ऑप्शन क्या हैं?
साइबर लॉ में कोर्स करने के बाद आप इन पदों पर काम कर सकते हैं-
- साइबर कंसल्टेंट
- लीगल एडवाइजर
- साइबर एडवोकेट या एक्सपर्ट
- गवर्मेंट एजेंसी ऑफिसर
- लॉ फर्म एसोसिएट
- असिस्टेंट लेक्चरर
साइबर लॉ एक्सपर्ट की सैलरी कितनी होती है?
साइबर लॉ एक्सपर्ट की शुरुआती सैलरी 4 लाख प्रति वर्ष से शुरू होती है। अनुभव और स्किल बढ़ने के साथ आपकी सैलरी 10 लाख या उससे अधिक तक जा सकती है। सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस कंपनी या ब्रांड के लिए काम कर रहे हैं।
क्यों करें साइबर लॉ कोर्स?
- डिजिटल फ्रॉड और ऑनलाइन क्राइम बढ़ने के कारण इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कोर्स करने की सुविधा।
- कानून, टेक्नोलॉजी और इन्वेस्टिगेशन तीनों का कॉम्बिनेशन सीखने को मिलता है।
- जॉब्स सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- कम समय में कैसे करें CAT 2025 की तैयारी? 6 आसान ट्रिक्स
