Govt Jobs for 10th 12th Pass: BHEL में अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का मौका है। वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर जैसे विभिन्न ट्रेडस में निकली वैकेंसी के लिए 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। जानें योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस समेत पूरी डिटेल।
BHEL Apprentice Recruitment 2025: 10वीं या 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में अप्रेंटिस के 515 पदों पर वैकेंसी निकली है। वैकेंसी तकनीकी ट्रेड्स जैसे फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट जैसे सेक्शन में हैं। इस वैकेंसी के लिए सेलेक्ट किए गए युवाओं को ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड भी मिलेगा। भविष्य में परफॉर्मेंस के अनुसार उन्हें स्थायी नौकरी मिल सकती है। BHEL अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट trichy.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 है। आगे पढ़ें जरूरी योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी समेत पूरी डिटेल।
BHEL अप्रेंटिस भर्ती 2025: वैकेंसी, ट्रेड्स
BHEL अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत कुल 515 पदों पर बहाली की जाएगी। प्रमुख ट्रेड्स में फिटर, वेल्डर, टर्नर, इंजीनियर, बिजली मिस्त्री, बढ़ई, चित्रकार, प्लंबर और अन्य टेक्निकल ट्रेड्स शामिल हैं। वैसे युवा जो टेक्निकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह बड़ा मौका है।
BHEL अप्रेंटिस भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
BHEL अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ध्यान रहे कि उम्मीदवार ने ITI की परीक्षा 2021, 2022 या 2023 में पास की हो। आवेदन करने वाले की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल से अधिक न हो। SC, ST और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। बता दें कि BHEL जैसी बड़ी सरकारी कंपनी में अप्रेंटिस के रूप में करियर की शुरुआत अच्छी मानी जाती है।
BHEL अप्रेंटिस भर्ती सैलरी और स्टाइपेंड
BHEL अप्रेंटिस भर्ती के तहत चयनित कैंडिडेट को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 8 हजार रुपए से 9 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं कुछ ट्रेड्स में जिसमें स्किल की ज्यादा डिमांड है, वहां 60,000 हजार रुपए से ज्यादा तक सैलरी मिलती है।
ये भी पढ़ें- IIT से फ्री में करें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के 10 कोर्स, यहां करें रजिस्ट्रेशन
BHEL अप्रेंटिस भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा?
BHEL अप्रेंटिस भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट कैंडिडेट को उसके 10वीं, 12वीं और ITI में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार की होगी।
ये भी पढ़ें- Graduation Degree खो गई है? घबराएं नहीं, अपने कॉलेज से ऐसे पाएं डुप्लीकेट कॉपी
