Harshita Kejriwal Education: अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता न सिर्फ पढ़ाई बल्कि खेल और डांस में भी आगे रही। 12वीं में 96% मार्क्स हासिल किए। IIT दिल्ली में टॉप रैंक लाने के बाद कॉर्पोरेट और स्टार्टअप दोनों फील्ड में अपनी छाप छोड़ी। जानिए
Harshita Kejriwal Career: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम राजनीति में हर कोई जानता है। आए दिन वह अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा, “मैं केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि साहब, थोड़ा हमारे वीडियो, इंटरव्यू और रील देखना कम कर दें। आप सारा दिन मेरी ही रील देखते रहते हैं।” ये तो है राजनीति की बातें लेकिन इन सब से अलग अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम होने के साथ ही बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी आगे रहे हैं। वह एक IITian रहे हैं। यूपीएससी पास कर IRS ऑफिसर भी बने उसके बाद राजनीति में आये। अरविंद केजरीवाल की तरह ही उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल भी काफी टैलेंटेड हैं। हर्षिता केजरीवाल ने यह साबित किया है कि पहचान सिर्फ बड़े नामों से नहीं, बल्कि खुद की मेहनत और लगन से भी बनाई जा सकती है। हर्षिता केजरीवाल की एजुकेशनल और सक्सेस जर्नी खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपने पिता के राजनीतिक असर से अलग रहकर पढ़ाई, खेल, डांस और एंटरप्रेन्योरशिप हर जगह अपनी अलग पहचान बनाई है। जानिए अरविंद केजरीवाल की टैलेंटेड बेटी हर्षिता केजरीवाल के एजुकेशन और करियर की रोचक बातें।
हर्षिता केजरीवाल: पढ़ाई में ही नहीं स्पोर्ट्स-डांस में भी नंबर वन
जहां अरविंद केजरीवाल का जीवन राजनीति और सत्ता के इर्द-गिर्द घूमता रहा, वहीं हर्षिता ने कभी उस राह पर कदम नहीं रखा। हर्षिता की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से हुई। वह स्कूल में हमेशा टॉपर रहीं। क्लास 10वीं में 10 CGPA हासिल की। क्लास 12वीं में 96 प्रतिशत मार्क्स स्कोर किए। पढ़ाई के साथ-साथ वह फुटबॉल और डांस में भी एक्टिव रहीं। उन्होंने अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैंपियनशिप जीती और ओडिसी डांस की परफॉर्मेंस इंडिया हैबिटेट सेंटर और कमानी ऑडिटोरियम जैसे बड़े मंचों पर दी। ये उपलब्धियां बताती हैं कि उनकी पहचान सिर्फ 'सीएम की बेटी' होने तक सीमित नहीं रही।
IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग, डिपार्टमेंट रैंक 3 हासिल किया
हर्षिता ने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और यहां भी अपनी काबिलियत साबित की। उन्होंने डिपार्टमेंट रैंक 3 हासिल किया। इसी दौरान वह एनैक्टस आईआईटी दिल्ली टीम से जुड़ीं। इस टीम ने कई सोशल प्रोजेक्ट्स पर काम किया और 2015 में एनैक्टस नेशनल्स जीतकर साउथ अफ्रीका में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उनकी टीम ने यहां 36 देशों की नेशनल विनिंग टीमों से मुकाबला किया।
हर्षिता केजरीवाल को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
IIT दिल्ली के समय में हर्षिता को कई बड़े सम्मान मिले, जैसे-
- वॉलमार्ट वुमन एंपावरमेंट ग्रांट
- ब्लू डार्ट कंपीटिशन ग्रांट
- क्षितिज बी-प्लान कंपीटिशन (आईआईटी खड़गपुर)- रनर अप
- एक्टस नेशनल 2016- रनर अप
इंटरनेशनल एक्सपीरियंस और कॉर्पोरेट करियर जर्नी
हर्षिता ने IIM लखनऊ में प्रोफेसर समीर माथुर के साथ मार्केटिंग मैनेजमेंट इंटर्नशिप की। यहां उन्होंने केस स्टडी हल किए, प्रेजेंटेशन स्किल्स सुधारे और एक एंड्रॉयड ऐप के लिए मार्केटिंग प्लान बनाया। इसके बाद उन्होंने Boston Consulting Group (BCG) जैसी दुनिया की टॉप कंसल्टिंग कंपनी में काम किया।
ये भी पढ़ें- 12th में 96%, IIT दिल्ली से पढ़ी हर्षिता केजरीवाल का JEE Advanced रैंक
हर्षिता केजरीवाल Basil की को-फाउंडर
अपनी पढ़ाई और एक्सपीरियंस के दम पर हर्षिता ने Basil नाम की कंपनी शुरू की। आज वह इसकी को-फाउंडर हैं और बिजनेस-टेक्नोलॉजी से जुड़े इनोवेशन पर भी काम कर रही हैं। हर्षिता केजरीवाल ने दिखाया कि अगर लगन और मेहनत हो तो इंसान हर फील्ड में आगे बढ़ सकता है, चाहे वह पढ़ाई हो, खेल हो, डांस हो या एंटरप्रेन्योरशिप। वह आज की युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं, जो पढ़ाई के साथ अपनी रुचियों को भी बैलेंस करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- कौन से IIT से पढ़ी है हर्षिता केजरीवाल, किस ब्रांच से किया बीटेक?
