IIFT MBA Admissions 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली, कोलकाता, GIFT City और काकीनाडा में MBA (IB, BA) के लिए 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जानिए पात्रता, सीटें, फीस और आवेदन प्रक्रिया क्या है?

IIFT MBA Admissions 2026: भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) ने MBA (इंटरनेशनल बिजनेस) और MBA (बिजनेस एनालिटिक्स) 2026-28 बैच के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार IIFT की ऑफिशियल वेबसाइट iift.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन फॉर्म जमा करने और फीस भुगतान की लास्ट डेट 28 नवंबर 2025, रात 11:59 बजे तक है। विदेशी नागरिक और NRI उम्मीदवारों के लिए एडमिशन प्रक्रिया फरवरी 2026 से शुरू होगी, जो नियामक संस्थाओं की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

चयन प्रक्रिया क्या है?

IIFT में चयन CAT 2025 स्कोर और अन्य निर्धारित मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। CAT स्कोर और अन्य मानदंडों पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा। GD, PI की प्रक्रिया फिजिकल मोड में आयोजित होगी, जो दिल्ली, कोलकाता, काकीनाडा, GIFT City, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ और मुंबई में होगी।

MBA International Business: पात्रता और सीटें

पात्रता: किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री, न्यूनतम 50% अंक जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 45% मार्क्स।अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट्स 31 अक्टूबर 2026 तक जमा करना जरूरी है।

आयु सीमा: कोई नहीं।

सीटें: दिल्ली और कोलकाता- 240, GIFT City- 120, काकीनाडा- 120 सीटें।

फीस स्ट्रक्चर

  • दिल्ली- 21.82 लाख रुपए
  • कोलकाता- 21.32 लाख रुपए
  • GIFT City- 19.68 लाख रुपए (Boarding and Lodging अलग)
  • काकीनाडा- 19.68 लाख रुपए (Boarding & Lodging अलग)
  • सिक्योरिटी जमा- 10,000 रुपए (रिफंडेबल)
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी छात्रों को ट्यूशन फीस में 50% की छूट
  • कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि फ्रीक्वेंट रूम शेयरिंग पर फीस बदल सकती है, और वापसी UGC गाइडलाइंस के अनुसार होगी।

एप्लीकेशन फीस कितनी है?

  • जनरल, ओबीसी, एनसीएल, ईडब्ल्यूएस- 3000 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्लयूडी, ट्रांसजेंडर- 1500 रुपए

ये भी पढ़ें- SSC CHSL Exam Date 2025: अब 12 नवंबर को एग्जाम, जानें कैसे करें स्लॉट सेलेक्शन

MBA Business Analytics: पात्रता और सीटें

पात्रता: किसी भी विषय में स्नातक, न्यूनतम 50% अंक/5.0 CGPA के साथ मैथ्स या स्टैटिस्टिक्स विषय या BTech या BE किसी भी ब्रांच में 50% मार्क्स या 5.0 CGPA या 10+2 स्तर पर मैथ्स के साथ ग्रेजुएशन 50% मार्क्स के साथ। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट 31 अक्टूबर 2026 तक जमा करना जरूरी है।

सीटें: दिल्ली- 60

फीस स्ट्रक्चर: 17,87,506 रुपए + 5,000 रुपए सिक्योरिटी जमा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी छात्रों को ट्यूशन फीस में 50% की छूट है।यह प्रोग्राम पूर्णतया नॉन-रेजिडेंशियल है।

एप्लीकेशन फीस: जनरल, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस- 2000 रुपए, एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर- 1000 रुपए

IIFT MBA एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • IIFT की वेबसाइट iift.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर MBA Admissions 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर रखें।
  • सभी डॉक्यूमेंट सही और पूरी जानकारी के साथ अपलोड करें।
  • ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क जमा करने के बाद रिफंड नहीं होगा।
  • GD या PI के लिए अपनी पसंद के शहर में उपस्थित होने की तैयारी रखें।

IIFT MBA Admissions 2026 Registration Direct Link

ये भी पढ़ें- BPSC 71वीं CCE प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कब आएगा? जानिए लेटेस्ट अपडेट, कहां-कैसे देखें