SSC ने CHSL Exam Date 2025 की घोषणा कर दी है। अब परीक्षा 12 नवंबर 2025 को होगी। उम्मीदवार अपनी परीक्षा की सिटी, डेट और शिफ्ट खुद चुन सकते हैं। जानिए कब तक मौका है और प्रोसेस क्या है?

SSC CHSL Exam 2025 Date: एसएससी सीएचएसएल एग्जाम को लेकर बड़ी अपडेट है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 की तारीख बदल दी है। यह परीक्षा पहले जहां सितंबर 2025 में होनी थी, अब वह 12 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बदलाव की जानकारी देने हुए आयोग ने SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस जारी की है।

अब उम्मीदवार खुद चुन सकेंगे अपनी परीक्षा की सिटी, डेट और शिफ्ट

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम में इस साल से आयोग ने उम्मीदवारों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अब कैंडिडेट अपनी परीक्षा का शहर, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट तक खुद चुन सकते हैं। यह सुविधा 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है और उम्मीदवार के पास 28 अक्टूबर 2025 तक अपना स्लॉट चुनने का मौका है।

ये भी पढ़ें- शमा मोहम्मद कौन हैं? सरफराज खान के न चुने जाने के बीच चर्चा में क्यों?

स्लॉट सेलेक्शन का प्रोसेस क्या है?

अगर आप भी अपनी परीक्षा का स्लॉट अपनी सुविधा अनुसार चुनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें।
  • लॉगिन करने के बाद माई एप्लीकेशन सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको ‘Select City, Exam Date, Shift’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अपनी पसंद की सिटी, डेट और शिफ्ट चुनें और सबमिट करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
  • कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बाद में बदलाव नहीं होगा।

SSC ने साफ कहा है कि एक बार सिटी, डेट और शिफ्ट चुनने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपना विकल्प सोच-समझकर और सावधानी से भरें, क्योंकि आवंटन उम्मीदवार द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर ही किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस और अन्य जरूरी जानकारी जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें- खान सर ने बताया KBC में जाने पर कौन सी 3 समस्या का करना पड़ता है सामना?