सार
NEET UG 2024 re exam answer key:1563 ग्रेस मार्क्स कैंडिडेट के लिए 23 जून को आयोजित NEET UG 2024 आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आज, 29 जून को रात 11.00 बजे तक अपने चैलेंज सबमिट कर सकते हैं।
NEET UG 2024 re exam answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 री एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को यदि किसी क्वेश्चन आंसर पर चैलेंज या ऑब्जेक्शन हो तो वे आज, 29 जून को रात 11.00 बजे तक सबमिट कर सकते हैं। प्रत्येक चैलेंज के लिए उन्हें 200 रुपये की फीस ऑनलाइन भरनी होगी। बता दें कि नीट यूजी री एग्जाम का आयोजन उन 1563 कैंडिडेट के लिए किया गया था, जिन्हें 5 मई को आयोजित नीट यूजी एग्जाम के दौरान टाइम लॉस के कारण ग्रेस मार्क्स दिये गये थे।
NEET UG 2024 re exam answer key: एनटीए नोटिफिकेशन में कही गई ये बात
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, ओएमआर आंसरशीट की एक स्कैन की गई फोटो एनईईटी (यूजी) 2024 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के समय उम्मीदवारों द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दी गई है। तय टाइम लिमिट के अंदर ही उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन राइज करना है। समय समाप्ति के बाद किये गये चैलेंज पर कोई रिस्पांस नहीं दी जायेगी। पर चैलेंज के लिए 200 रुपये की नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।
NEET UG 2024 re exam answer key link
NEET UG 2024 re exam answer key official notice
NEET UG 2024 री एग्जाम आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
- नीट यूजी री एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।
- अब होमपेज पर NEET UG 2024 री एग्जाम आंसर की पर क्लिक करें।
- अब दिये गये स्थान पर अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
- आंसर की प्रदर्शित हो जायेगा इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए आंसर की की एक कॉपी प्रिंट निकाल कर रख लें।
- यदि कोई हो तो आपत्तियां हों तो ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से दर्ज करें।
- चैलेंज के लिए प्रति क्वेश्चन 200 रुपये फीस भरनी होगी।
- चैलेंज के पक्ष में सपोर्टिंग डाक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।
- अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें
IIT मद्रास से करें डिजिटल मैरीटाइम एंड सप्लाई चेन में MBA, इतनी है फीस
12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में बनाएं करियर, लाखों में मिलती है सैलरी