सार
सुप्रीम कोर्ट की ओर से 18 जुलाई को दिये गये निर्देश अनुसार एनटीए ने आज 20 जुलाई को NEET UG 2024 रिजल्ट की घोषणा कर दी। जानिए नीट यूजी सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट कैसे, कहां चेक करें।
NEET UG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से शनिवार, 20 जुलाई, 2024 को नीट यूजी 2024 (National Eligibility cum Entrance Test) सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि 18 जुलाई को नीट मामलों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को रिजल्ट जारी करने के लिए शनिवार तक का समय दिया था। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना स्कोरकार्ड एनटीए एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ और neet.ntaonline.in पर चेक कर सकते हैं।
NEET UG 2024 रिजल्ट सेंटर वाइज कैसे चेक करें?
- रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ या neet.ntaonline.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- यहां सेंटर स्टेट, सेंटर सिटी, सेंटर नेम और सेंटर नंबर के साथ डिटेल रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
छात्रों की पहचान उजागर न करने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को शनिवार, 20 जुलाई, दोपहर तक नीट यूजी 2024 में छात्रों द्वारा प्राप्त मार्क्स वेबसाइट पर प्रकाशित करने का आदेश दिया था, लेकिन साथ ही कहा था कि छात्रों की पहचान उजागर न हो इस बात का ध्यान रखा जाये। 18 जुलाई को नीट मामलों की सुनवाई के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने शनिवार दोपहर तक सिटी और सेंटर वाइज अलग-अलग रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया था कि NEET-UG की री एग्जाम तभी हो सकती है जब इस बात का ठोस आधार हो कि एग्जाम की पवित्रता बड़े पैमाने पर भंग हुई है।
5 मई को हुई थी नीट यूजी परीक्षा
बता दें कि अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा 5 मई को 14 विदेशी सहित 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। फिर ग्रेस मार्क्स रद्द किये जाने के बाद करीब 1,563 कैंडिडेट परीक्षा में दोबारा शामिल हुए थे।
कैसे शुरू हुआ नीट यूजी 2024 विवाद
एनईईटी-यूजी परीक्षा पर विवाद एग्जाम होने के बाद से पेपर लीक के आरोपों के साथ शुरू हो गया था। दावा किया गया था कि पेपर लीक हुआ है लेकिन एनटीए ने पेपर लीक से इनकार करते हुए 4 जून को नीट यूजी रिजल्ट भी जारी कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में टॉपर्स और ग्रेस मार्क्स का मामला सामने आया। छात्रों, संगठनों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और परीक्षा दोबारा कराने की मांग वाली कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई। याचिकाओं पर फाइनल सुनवाई 22 जुलाई को होनी है।
ये भी पढ़ें
NEET UG 2024 SC सुनवाई की 10 बड़ी बातें, फैसला 22 जुलाई को
NEET 2024 SC Hearing: नहीं टलेगी नीट काउंसलिंग, 22 जुलाई को SC की फाइनल सुनवाई