NEET UG Seat Matrix 2025: MCC की ओर से NEET UG काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट मैट्रिक्स चेक कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक यहां भी दिया गया है।
MCC NEET UG Seat Matrix 2025 Released : NEET UG 2025 में सफल कैंडिडेट, जो MBBS या BDS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी अपडेट है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है। जारी सीट मैट्रिक्स में कैटेगरी वाइज पूरी डिटेल दी गई है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट मैट्रिक्स चेक कर सकते हैं। इस बार NEET UG काउंसलिंग तीन राउंड में होगी और इसके बाद एक Stray Vacancy Round भी आयोजित किया जाएगा। यानी टोटल 4 राउंड होंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 है। जो भी छात्र इस काउंसलिंग का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें तय डेडलाइन के अंदर रजिस्ट्रेशन कर लेना जरूरी है। NEET UG काउंसलिंग 2025 में शामिल कैंडिडेट पहले राउंड के लिए जारी सीट मैट्रिक्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं-
AIIMS, BHU, JIMPER Round 1 UG 2025 MBBS and BDS Final Seat Matrix
ALL INDIA QUOTA EXCEPT CENTRAL UNIVERSITY ROUND 1 UG 2025 MBBS and BDS FINAL SEAT MATRIX
CENTRAL UNIVERSITIES- DU, IP, BHU, JAMIA, AMU ROUND 1 UG 2025 MBBS and BDS FINAL SEAT MATRIX
DEEMED UNIVERSITIES ROUND 1 UG 2025 MBBS and BDS FINAL SEAT MATRIX
ESIC IP ROUND 1 UG 2025 MBBS and BDS FINAL SEAT MATRIX
किन सीटों के लिए हो रही है MCC NEET UG काउंसलिंग?
MCC की ओर से NEET UG काउंसलिंग 2025 इन सीटों के लिए आयोजित की जा रही है-
- 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट्स (MBBS, BDS)
- BHU की 100 प्रतिशत MBBS, BDS सीट्स
- पूरे देश की AIIMS संस्थानों की 100 प्रतिशत MBBS सीट्स
- JIPMER (पुडुचेरी, काराईकल) की सभी सीट्स
- AMU की सभी MBBS, BDS सीट्स
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, IP यूनिवर्सिटी (VMMC, ABVIMS, ESIC डेंटल) की 85 प्रतिशत स्टेट कोटा सीट्स
- जामिया मिलिया इस्लामिया की डेंटल फैकल्टी की 100 प्रतिशत सीट्स + 5 प्रतिशत जामिया के स्टूडेंट्स के लिए इंटरनल कोटा
- ESIC की 15 प्रतिशत IP कोटा सीट्स
कब आएगा MCC काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025?
नीट यूजी राउंड 1 की काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 31 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। इसके बाद अगले राउंड्स की प्रक्रिया शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- बिहार का ये फैशन डिजाइनिंग कॉलेज बना टॉप ब्रांड्स का फेवरेट, प्लेसमेंट रिकार्ड जबरदस्त
MCC काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
NEET UG 2025 में सफल कैंडिडेट, जो अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं।
- NEET UG काउंसलिंग 2025 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरें और खुद को रजिस्टर करें।
- अब लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें।
- काउंसलिंग से जुड़ी किसी भी तरह की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए MCC की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें।
MCC NEET UG Counselling 2025 Registration Direct Link
ये भी पढ़ें- Top Startups Jobs 2025 in India: इन 25 स्टार्टअप्स में जॉब की भरमार, देखिए लिस्ट कौन-कौन कर रहा हायरिंग
