NSG Commando Career: ब्लैक कैट कमांडो बनना आसान नहीं है। जानिए एनएसजी कमांडो बनने की कठिन ट्रेनिंग, चयन प्रक्रिया, जरूरी योग्यता, सैलरी और कैसे चुनिंदा जवान ही हो पाते हैं भारत के सबसे विशेष सुरक्षा बल में शामिल।

NSG Commando Training: देश में बॉर्डर पर सुरक्षा का काम बीएसएफ करती है, वहीं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स भी अलग-अलग परिस्थितियों में ऑपरेशन के लिए तैयार रहती हैं। इन सभी में से एक बेहद खास और खतरनाक फोर्स है NSG यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, जिसे लोग ब्लैक कैट कमांडोज के नाम से भी जानते हैं। NSG कमांडो का काम बेहद चुनौतीपूर्ण और रिस्की होता है। ये कमांडोज देश के वीआईपी की सुरक्षा करते हैं, आतंकवादियों का सामना करते हैं, हाइजैकिंग जैसी स्थिति को कंट्रोल करते हैं और बड़े ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम देते हैं। कहा जाता है कि ये कमांडोज अपने देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करते। जानिए NSG कमांडो कैसे बनते हैं, योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस, कठिन ट्रेनिंग और सैलरी डिटेल।

NSG कमांडो कैसे बनें, जरूरी योग्यता

NSG कमांडो में सीधे भर्ती नहीं होती। इसके लिए सबसे पहले आपको आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ या किसी अन्य केंद्रीय सुरक्षा बल में होना होगा। फिर वहां से चुनिंदा और सर्वश्रेष्ठ सैनिकों को NSG के लिए भेजा जाता है। इसके अलावा जरूरी योग्यता में-

  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य।
  • आयु 18 से 35 वर्ष के बीच।
  • शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
  • कम से कम कद 157 सेंटीमीटर।
  • शादीशुदा और अविवाहित दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • पुरुष और महिला दोनों ही NSG कमांडो बन सकते हैं।

एनएसजी कमांडो चयन प्रक्रिया और ट्रेनिंग कैसी होती है?

NSG कमांडो बनना आसान नहीं है। चयन और प्रशिक्षण बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। पहले, आर्मी या सुरक्षा बलों से चुने गए सैनिकों को 25 मिनट में 26 कार्य पूरे करने होते हैं। इसके बाद उन्हें 90 दिन की कठिन ट्रेनिंग दी जाती है। प्रशिक्षण के दौरान 50,000 से अधिक राउंड फायरिंग की प्रैक्टिस। 25 सेकंड में 14 लक्ष्यों को निशाना लगाना। कठिन परिस्थितियों, बाधाओं को पार करते हुए रेगुलर प्रैक्टिस करनी पड़ती है। कहा जाता है कि 100 सैनिकों में से केवल 20 ही इस ट्रेनिंग को पूरा कर पाते हैं।

NSG कमांडोज को कितनी मिलती है सैलरी?

NSG कमांडोज को अच्छे वेतन और भत्ते मिलते हैं। सैलरी लगभग 80,000 रुपए से 1,60,000 रुपए मंथली होती है। ड्रेस अलाउंस ऑपरेशन के लिए 27,800 रुपए और नॉन-ऑपरेशन के लिए 21,275 रुपए प्रति वर्ष मिलते हैं। इस नौकरी में सम्मान और गर्व का अनुभव मिलता है। देश की सुरक्षा के लिए विशेष ऑपरेशन करने का अवसर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें- कॉलेज नहीं सही इंजीनियरिंग ब्रांच से मिलता है हाई पैकेज, टॉप 5 लिस्ट

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए कौन से स्किल्स होने जरूरी हैं?

  • निडर और अनुशासित होना।
  • कठिन परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता।
  • अपनी पहचान गोपनीय रखना।
  • आलस्य और कमजोरी की कोई जगह नहीं।
  • हमेशा मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना।

एनएसजी कमांडो का रिटायरमेंट के बाद करियर?

NSG कमांडो का करियर बेहद सम्मानजनक माना जाता है। रिटायरमेंट के बाद भी वे प्रशिक्षण संस्थानों में काम कर सकते हैं या पुलिस और आर्मी के नए रिक्रूट्स को ट्रेन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कैसे बनते हैं एग्रीकल्चर साइंटिस्ट, कौन सा एग्जाम पास करने पर मिलती है सरकारी नौकरी?