Nupur Bora Education: नूपुर बोरा, 2019 बैच की असम सिविल सर्विस (ACS) अफसर सुर्खियों में हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के बड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। जानें उनका करियर, एजुकेशन, सोशल मीडिया ग्लैमर समेत डिटेल।

Nupur Bora ACS Career: ACS ऑफिसर नूपुर बोरा सुर्खियों में हैं। दरअसल छह साल के ही प्रशासनिक करियर में उनका नाम एक बड़े भ्रष्टाचार कांड में सामने आया है। उन्हें गैरकानूनी जमीन हस्तांतरण और अघोषित संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नूपुर बोरा उस समय गोराइमारी, कामरूप जिला में सर्किल ऑफिसर के तौर पर तैनात थीं, जब मुख्यमंत्री की विजिलेंस सेल ने उनके गुवाहाटी स्थित घरों पर छापा मारा। छापेमारी में लगभग 1 करोड़ रुपये कैश, साथ ही लाखों की हीरे और जेवरात बरामद हुए। जानिए कौन हैं नूपुर बोरा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, करियर समेत डिटेल।

कौन हैं नूपुर बोरा? एजुकेशन क्वालिफिकेशन

नूपुर बोरा असम की सिविल सर्विस की 2019 बैच की ACS अफसर हैं। उनका जन्म 31 मार्च 1989 को असम के गोलाघाट जिले में हुआ था। शिक्षा की बात करें तो उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में बीए की डिग्री पूरी की और कॉटन कॉलेज में पढ़ाई की। सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, सिविल सर्विस जॉइन करने से पहले वह डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET) में लेक्चरर के तौर पर काम कर चुकी हैं।

असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में की करियर की शुरुआत अब हुई गिरफ्तार

नूपुर बोरा का प्रशासनिक करियर असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में कार्बी आंगलांग से शुरू हुआ, जहां उन्होंने मार्च 2019 से जून 2023 तक सेवा दी। इसके बाद जून 2023 में उन्हें बारपेटा सर्किल ऑफिसर के तौर पर तैनात किया गया और फिर उन्हें कामरूप जिले में ट्रांसफर किया गया। अब गैरकानूनी जमीन ट्रांसफर और अघोषित संपत्ति के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके यहां से लगभग 1 करोड़ रुपये कैश, लाखों के हीरे और जेवर बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी असम सरकार के नए SOP के बाद हुई है, जिसमें अंतर-धार्मिक जमीन लेन-देन के लिए पुलिस क्लियरेंस जरूरी कर दिया गया है। जांच के अनुसार बोरा ने अपने आमदनी से कहीं अधिक संपत्ति जमा कर ली थी।

ये भी पढ़ें- JPSC JET 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, पास करने पर लाइफटाइम वैलिड रहेगा सर्टिफिकेट, जानिए डिटेल

नूपुर बोरा सोशल मीडिया पर दिखाती हैं अपनी ग्लैमरस लाइफ

नूपुर बोरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैशन, घर की सजावट और ट्रैवल की तस्वीरें शेयर करती थीं। सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस लाइफ साफ नजर आती है।

ये भी पढ़ें- Bihar MLA Salary 2025: बिहार में एक विधायक को कितनी सैलरी मिलती है? सरकार देती है जोरदार सुविधाएं