PMIS 2025: 21-24 साल के युवाओं के लिए PM इंटर्नशिप स्कीम के दूसरे राउंड के लिए आवेदन करने का मौका है। लास्ट डेट 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ाई गई। मंथली स्टाइपेंड के साथ कैंडिडेट को बीमा कवरेज भी मिलेगा। जानिए

PM Internship Scheme Apply: अगर आप 21 से 24 साल के बीच हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS 2025) एक सुनहरा मौका है। सरकार ने इस योजना के दूसरे राउंड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर अब 15 अप्रैल 2025 कर दी है। यानी आपके पास अब और समय है इस शानदार योजना का हिस्सा बनने का।

PM Internship Scheme क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) द्वारा लॉन्च किया गया है और इसकी घोषणा Union Budget 2024 में की गई थी। इसका मकसद है अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर देना।

PMIS में क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

PMIS में कैंडिडेट को हर महीने ₹4,500 सरकार से और ₹500 कंपनियों से मिलेंगे (CSR इनिशिएटिव के तहत)। स्कीम में रजिस्ट्रेशन पर ₹6,000 की एकमुश्त सहायता राशि भी दी जाएगी। PM जीवन ज्योति बीमा योजना और PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज भी मिलेगा। इसके तहत भारत की नामी कंपनियों में 12 महीने का प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा।

PMIS के लिए कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility)

PMIS के लिए 21 से 24 साल के बीच की उम्र वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। उन्हें कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। उनके पास फुल टाइम जॉब नहीं होनी चाहिए और पारिवारिक आय सालाना ₹8 लाख से ज्यादा नहीं हो। सरकारी कर्मचारी के परिवार के सदस्य इस स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। IIT, IIM, CA वाले स्टूडेंट्स भी इस स्कीम के लिए योग्य नहीं हैं।

PM Internship Scheme के लिए कैसे करें आवेदन? (How to Apply)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: pminternship.mca.gov.in
  • होमपेज पर स्क्रॉल कर के रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट भरें।
  • आवेदन सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • आगे के काम के लिए एक हार्ड कॉपी भी रखें।
  • आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एक Resume अपने आप जनरेट होगा, जिससे आप एक साथ 5 कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं।